संजय अवस्थी छतरपुर। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के आसार बने हुए हैं। इसी बात को लेकर परिजन परेशान हैं और सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं। इसके पहले हमने इंदौर के परिजन जिनके बच्चे यूक्रेन में पढ़ रहे हैं। मुद्दे को हमारी टीम ब्रेकिंग न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था। इस बार खबर छतरपुर से है। छतरपुर के एक चिंतित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें – जल्द आएगी नई पेंशन स्कीम! इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
छतरपुर के नए मुहल्ले के रहने बाले मुस्ताक खान के छोटे बेटे आसिफ खान यूक्रेन में ओडिशा नैशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है। इस साल उनका लास्ट सेमेस्टर है। लेकिन युद्ध के असार होने के चलते अब पूरा परिवार अपने बच्चे के लिए परेशान है। रोज ही माता पिता अपने बेटे से वीडियो कॉल से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। वह चाहते है की उनके बेटे को घर लाने के लिए सरकार मदद करे। परिवार ने बताया की वहां से आने के लिए फ्लाइट कम हो गई है, साथ ही किराया भी बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 21 फरवरी 2022 के Today’s Mandi Bhav
पहले की तुलना में अब किराया ज्यादा हो गया है और किराया तकरीबन 90 हजार से लेकर 2 लाख तक हो चुका है, जो बहुत ज्यादा है। वहीँ आसिफ भी युद्ध को लेकर डरा और परेशान है। वह भी जल्द घर आना चाहता है। ऐसे में परिवार ने केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है। आसिफ की माँ ने कहा की कोविड के समय भी सरकार ने मदद की थी और स्पेशल फ्लाइट चलवाई थी। जिससे यूक्रेन में रह रहे बच्चे घर आये थे। इस लिए उनका कहना है की एक बार फिर उन्हें पूरी आशा है की सरकार कुछ ना कुछ करेगी जिससे भारत के सभी बच्चे अपने घर आ पाएंगे।
यह भी पढ़ें – चारा घोटाला: लालू यादव कितने साल के लिए जाएंगे जेल?
इस दौरान उन्होंने कहा की फ्लाइट का किराया बहुत ज्यादा है, वह चाहते है उनका बेटा जल्द घर आये। आसिफ के परिवार और खुद आसिफ को मलाल है की वह अपने भाई के सगाई में शामिल नही हो पाया। बता दे की 20 फरवरी को आसिफ के बड़े भाई की सगाई का कार्यक्रम था, पूरा परिवार इस खुशी के छड़ में आसिफ के शामिल ना हो पाने के चलते मायूस है, वही परिवार का कहना है की वह अपने स्तर से भी प्रयास करेंगे की उनका बेटा जल्द घर वापस आये।