छतरपुर बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम, रेस्क्यू टीम सुरक्षित निकालने में जुटी

Published on -

Chhatarpur -Three Year Old Innocent Fell in Borewell : मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक मासूम बोरवेल में गिर गई। बच्ची बोरवेल के पास खेल रही थी कि उसी दौरान अचानक वह इस गड्डे में गिरी। बच्ची की उम्र करीबन तीन साल है।  घटना रविवार दोपहर करीबन 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है, घटना के वक़्त बच्ची अपनी माँ के साथ थी लेकिन माँ को इस बात का पता ही नहीं चला कि मासूम गड्डे में गिर गई, जब आसपास खेल रहे बच्चों ने माँ को बताया तब यह सुनकर उसके होश उड़ गए। बच्ची 30 फीट की गहराई पर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंच रही है। बोरवेल के गड्डे के आसपास जेसीबी से खुदाई की जा रही है।  बच्ची के सुरक्षित रेस्क्यू के प्रयास किए जा रहे है।  बोरवेल में बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

पिता का ही खेत 

हादसा बिजावर थाना क्षेत्र के लालगुवां गांव में रविवार का है बच्ची की नाम नैंसी विश्वककर्मा है। उसके पिता का नाम रवि विश्वकर्मा और मां का नाम रोहणी विश्वकर्मा है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है हर कोई नैन्सी के सुरक्षित निकलने की दुआ कर रहा है। खेत नैन्सी के पिता का ही बताया जा रहा है। फिलहाल उसे निकालने के प्रयास जारी है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News