छतरपुर, संजय अवस्थी। जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जहां दिव्यांगों को दी जाने वाली बैटरी ट्राय साइकिल में हवा ही नहीं थी। जब कार्यक्रम में मौजूद सांसद ने इसे लेकर नाराजगी जताई तो जल्दबाजी में वहीं साईकिलों में हवा भरने की व्यवस्था की गई।
दरअसल केंद्र शासन की एडिप योजना के तहत टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक ने दिव्यांगों को 73 बैटरी ट्राय साइकिलों का वितरण किया, इस दौरान सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग छतरपुर द्वारा बड़ी लापरवाही देखने मिली। जब सांसद वीरेंद्र खटीक दिव्यांगों की समस्या सुन रहे थे और उनको वितरित की जाने वाली साइकिलों को देखा तो कई साइकिलों में हवा ही नही थी। इसे लेकर सांसद ने नाराजगी दिखाई तो आनन फानन में दिव्यांगों की साइकिलों में कार्यक्रम के दौरान ही हवा भरवाई गई। इस बीच कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह भी मौजूद थे, जब उनसे इस लापरवाही पर बात की तो वह उसे हंसी में टालते नजर आए।