छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) से बड़ी खबर मिल रही है। कांग्रेस के दो विधायकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर है कि प्रशासन द्वारा भू-माफिया पर कार्रवाई की जा रही थी, जिसका ये विधायक विरोध कर रहे थे, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
यह भी पढ़े… किसान सम्मेलन – किसानों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान
आज शुक्रवार (Friday) को छिंदवाड़ा जिले के परासिया में भू-माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन (Administration) और नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है।इस दौरान सरकारी जमीन पर तैयार किया एक बहुमंजिला टावर को भी गिराया जाना था, जैसे ही इसकी खबर कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि (Congress MLA Sohan Valmiki) और जामई विधायक सुनील उइके (Jamai MLA Sunil Uike) को लगी वे अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए और विरोध करना शुरु कर दिया।
यह भी पढ़े… MP : 35 लाख किसानों के खाते में 1600 करोड़ ट्रांसफर, किसान आंदोलन पर तोड़ी PM मोदी ने चुप्पी
इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया और शिवराज सरकार (Shivraj Government) के खिलाफ नारेबाजी करना शुरु कर दिया। विधायकों ने इसे बदले की राजनीति करार दिया और सड़क पर ही धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों (Congress) के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोनों विधायकों को समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हंगामे के बाद मौके पर भारी पुलिस बल (Chhindwara Police) और प्रशासनिक अमला मौके तैनात है।वही आगे की कार्रवाई जारी है।