छिंदवाड़ा: पुश्तैनी रास्ते को लेकर ग्रामीणों में विवाद, एसडीएम के नाम दिया गया ज्ञापन

Pratik Chourdia
Published on -
छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। छिंदवाड़ा (chhindwara) के गांव खुर्द में पुश्तैनी रास्ते (ancestral road) को लेकर ग्रमीणों का विवाद (dispute) हो गया। इसमें दो गुट शामिल थे। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष थाने की शरण मे पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनकर मामला जांच पर ले लिया। इतना ही नहीं एक पक्ष ने एसडीएम (sdm) को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार की। उसी पक्ष ने पुश्तैनी रास्ते के दोनों ओर लगे वर्षो पुराने पेड़ को जमींदोह कर दिया जिससे दूसरा पक्ष उस रास्ते को पुश्तैनी सिद्ध न कर सके। विवाद उस समय बढ़ गया जब बरसात के कारण गड्ढे को भरने के लिए उस रास्ते मे मिट्टी डाली जा रही थी।

छिंदवाड़ा


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News