सीआईएसफ जवान ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। वेकोलि के पेंच क्षेत्र की विष्णुपुरी नंबर 2 कोयला खदान में सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय सीआईएसएफ जवान एल श्रीवास शिवपुरी में रहता था। वह सोमवार सुबह की पाली में खदान में नौकरी करने आया था। उसकी ड्यूटी मैगजीन में लगी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि तनाव के कारण सुबह 11:40 बजे पर कुर्सी में बैठे जवान ने आईएनसीएएस गन से अपनी गर्दन में गोली मार ली जो सिर को चीरते हुए निकल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर ही जवान की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर छिंदवाड़ा से एडिशनल एसपी संजीव उईके एसडीओपी अनिल शुक्ला परासिया थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत पेंच क्षेत्र के महाप्रबंधक सुहागचंद पंड्या सीआईएसएफ के कमांडेंट सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एडिशनल एसपी ने बताया कि बीती रात्रि जवान और पत्नी के बीच विवाद हुआ था और जिस समय जवान ने गोली चलाई तो उस समय वह किसी से मोबाइल पर जोर-जोर से बात कर रहा था। जिसकी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही हैं। पता चला है कि तेलंगाना के करीम नगर का रहने वाला जवान शादीशुदा था और उसका एक मासूम बच्चा भी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बहरहाल जवान के द्वारा गोली मारकर की गई आत्महत्या के बाद विष्णुपुरी खदान में ऊपर का काम ठप हो गया और प्रबंधन के द्वारा जवान के अंतिम संस्कार को लेकर शव तेलंगाना भेजा गया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News