Chhindwara में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का भीख मांगो आंदोलन, गुलाबी गैंग ने भी किया सहयोग

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में आशा-ऊषा (​Asha Usha Workers) और सहयोगी कार्यकर्ताओं द्वारा अनूठा प्रदर्शन किया गया। जहां सभी कार्यकर्ताओं ने भीख मांग कर आंदोलन को एक नया रूप दिया। आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का कहना है की भीख मांग कर पैसा एकत्रित कर उस पैसे को मध्यप्रदेश शासन की मदद के लिए अपने भैया सीएम शिवराज (CM Shivraj) को भेजेंगे।

यह भी पढ़ें…Alirajpur : बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध, हाथ ठेले पर मोटरसाइकिल की निकाली अर्थी 

गौरतलब है कि लंबे समय से आशा-ऊषा और सहयोगी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में प्रदर्शन कर रही हैं। जिसके चलते कहीं परमानेंट नहीं करने पर आत्महत्या की धमकी दी जाती है तो कहीं जमकर नारेबाजी की जाती है। ऐसा ही कुछ अनोखा प्रदर्शन छिंदवाड़ा में हुआ। आशा-ऊषा एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं का मानना है कि सीएम शिवराज के पास उन्हें देने के लिए पैसे नहीं है। इसलिए अब वह खुद उन्हें भीख मांग कर उनकी मदद के लिए पैसे पहुंचाएंगे और इसी मंशा के साथ छिंदवाड़ा में आशा कार्यकर्ताओं ने भीख मांगो आंदोलन किया जिसमें उन्होंने जनता पुलिस एवं अधिकारियों से भी भीख मांगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur