छिंदवाड़ा। सीएम कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से पूछा है कि सर्जिकल स्ट्राइक कब और कहां हुई इस बारे में खुलकर जानकारी दी जाए। इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते जब 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था, भाजपाई उस बारे में कभी बात क्यों नहीं करते। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी किसानों और बेरोजगारों के मुद्दे पर क्यों चुप हो जाते है।
कमलनाथ ने ये बात गुरूवार को छिंदवाड़ा में कही, इस मौके पर उन्होने शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो केवल श्रेय की राजनीति करते हैं और उनका मुंह बहुत चलता है। इस तरह मुख्यमंत्री ने शिवराज और मोदी दोनों को जमकर घेरा।