छिंदवाड़ा, विनय जोशी। कोविड वैक्सीन को लेकर अब भी कई लोगों में भ्रांतियां फैली है। मुस्लिम समुदाय में भी कई लोग हैं जो वैक्सीन लगवाने को लेकर संशय में है। इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए परासिया में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एक मिसाल पेश की और लोगों को घर घर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर शिविर लगाकर वैक्सीनेशन किया।
अशोकनगर- स्टोन क्रेशर के डामर प्लांट में आग लगी, एक की मौत
जिले के परासिया विधानसभा में अंजुमन इस्लाम मुस्लिमीन कमेटी द्वारा मदरसा ताजुलवारा में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इससे पहले कमेटी के सदस्यों ने घर घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस कैंप में 200 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया और कमेटी ने कहा है कि और आगे भी शासन और प्रशासन का सहयोग का इसी प्रकार सहयोग किया जाएगा।