छिंदवाड़ा में पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय रामकथा आज से हुई शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

Chhindwara Bageshwar Dham Dhirendra Shastri katha : छिंदवाड़ा के सिमरिया में शनिवार से राम कथा का शुभारंभ हो गया है, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  राम कथा का गुणगान करने यहाँ पहुंचे है, अगले 3 दिन सिमरिया में लाखों लोग पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से राम कथा सुनेगें। रामकथा के लिए छिंदवाड़ा में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। करीब ढाई लाख वर्गफीट में वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है तथा बारिश को देखते हुए पंडाल में प्लाईवुड का फ्लोर लगाया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) कमलनाथ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के 3 दिवसीय कथा वाचन में हिस्सा लेंगे। धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन सांसद नकुल नाथ द्वारा कराया जा रहा है। कथा सिमरिया हनुमान मंदिर के समीप आयोजित की गई है।

छिंदवाड़ा पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री 

आदिवासी गौरव देवास सम्मान के उपलक्ष्य में की जा रही श्री राम कथा सुनने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ भी इसमें शामिल हुए, रामकथा के लिए पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार दोपहर में 12 बजे इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पहुंचे। यहां कथा के मुख्य यजमान सांसद नकुलनाथ और उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। एयर स्ट्रिप से वे सीधे कमलनाथ के शिकारपुर स्थित आवास पहुंचे। यहां कमलनाथ और नकुलनाथ ने उनकी आरती की। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार शाम 4 बजे से कथा करेंगे। रामकथा सिमरिया में 5 से 7 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 4 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी।

व्यापक इंतजाम 

रामकथा के लिए ढाई लाख स्क्वायर फीट एरिया में वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है। 100×800 स्क्वायर फीट एरिया के तीन पार्ट बनाकर श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए कथास्थल पर ही चार दिन तक निशुल्क खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। करीब दो लाख श्रद्धालुओं के कथा में आने का अनुमान है। कथा के लिए भव्य और आकर्षक स्टेज बनाया गया है। पीछे की तरफ थर्माकोल के मंदिर बनाए गए हैं। यहां हनुमान जी समेत अन्य देवी-देवता विराजित किए गए हैं।  कथा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1000 पुलिसकर्मी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। कथास्थल के आसपास भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।

 

 

 

 

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News