6 करोड़ से अधिक का घोटाला, SP को सौंपी जांच रिपोर्ट, 3 कमर्चारियों सहित 100 से ज्यादा आरोपी

आईपीएल

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। छिंदवाड़ा के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की कृषि शाखा में हुए गबन की परतें लगातार खुलती जा रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों के काले कारनामें एक के बाद एक सामने आ रहे। तीसरी जांच रिपोर्ट में चार करोड़ पंद्रह लाख अठत्तर हजार दो सौ पचास रुपए का गबन होना सामने आया है। गबन से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए। सहकारिता की एक टीम अभी भी इस मामले में जांच कर रही।

छिंदवाड़ा जिला हमेशा सुर्खियों में रहा है कभी मध्यप्रदेश में मॉडल जिले के रूप में तो कभी राजनीतिक हलचल को लेकर। लेकिन मध्यप्रदेश के मॉडल जिला एक बैंक घोटाले को लेकर भी सुर्खी बटोर रहा है । घोटाला लाख 50 लाख का नहीं, बल्कि पूरे 6 करोड़ से ज्यादा का है। जिसमें अब तक 100 से ज्यादा आरोपी बनाए जाने की मांग सामने आई है। गौर हो कि यह घोटाला पूर्व में दो करोड़ तक सीमित था, जिसमें तीन लोग आरोपी बनाए गए थे जो आज भी सीखचों के पीछे पड़े हुए हैं.लेकिन जैसे जैसे इसकी परतें खुल रही है वैसे वैसे राशि का आंकड़ा बढ़ते हुए 6 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi