ब्रांडेड कंपनी के नकली स्टिकर लगा कर बेच रहा था टीवी, पुलिस ने की कार्रवाई, 7 टीवी और कंपनी के स्टिकर जब्त

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। छिंदवाड़ा (Chhindwara ) के परासिया (Parasia) क्षेत्र में नकली चीजों का कारोबार जोरोशोरों सेफलफूल रहा है। यह बात बीती रात हुई पुलिस की कार्रवाई में उजागर हो गई है। दरअसल शहर के एक इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी की दुकान पर धावा बोल पुलिस ने 7 टेलीविज़न बरामद किये। व्यवसायी इन टेलीविजन पर एक नामी कंपनी का स्टीकर लगाकर बेच रहा था। पुलिस ने टेलीविजन और स्टीकर जब्त कर व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

यह भी पढ़ें… सास ने बहू और उसकी बहन पर किया चाकू से हमला, पुलिस में पहुंचा मामला

छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि परासिया गुरु गोविन्द सिंह चौक क्षेत्र में ताज इलेक्ट्रॉनिक का संचालक शेख रेहान खान अपनी दुकान मे लोकल प्लेन टीवी मे क्राउन कम्पनी का स्टीकर लगाकर महंगे दामों में बेचता था। पुलिस को जानकारी मिली कि दुकानदार इस तरह एक टीवी पर 1000 -1500 रूपये का अतिरिक्त लाभ कमाकर आम जनता एवं क्राउन कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। उक्त सूचना को पुख्ता करने के बाद क्राउन कंपनी के आधिकारिक व्यक्ति को बुलाकर सत्यता की जाँच कराई गई। उसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा उक्त दुकान पर कॉपीराइट की कार्रवाई की गई। जिसमें दुकान का संचालक लोकल टीवी पर क्राउन कंपनी का स्टिकर लगाकर बेचता पाया गया। जिसके पास से 7 नग टीवी कीमती करीब 49 हजार रूपये और क्राउन कंपनी के स्टिकर मिले जो विधिवत जब्त किये गये l जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी, धारा 63,65 कॉपी राइट एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया l


About Author
Avatar

Harpreet Kaur