छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में तबादलों (Transfer in MP) का दौर जारी है।अब छिंदवाड़ा कलेक्टर (Chhindwara Collector) सौरभ कुमार सुमन द्वारा अनुमोदन किये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना (MANREGA) के अंतर्गत संविदा पर पदस्थ जिला और जनपद पंचायत स्तर के 23 अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थान परिवर्तित कर नवीन पदस्थापना की गई है।
MP News: BJP ने आईटी सेल में किया बड़ा बदलाव, इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
इसके अलावा मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल(Agriculture Minister Kamal Patel) के अनुमोदन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण द्वारा वर्तमान स्थानांतरण नीति के अंतर्गत कार्य की सुविधा की दृष्टि से प्रशासनिक आधार पर जिले के एक खंड पंचायत अधिकारी और 7 पंचायत समन्वयक अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किये गये हैं।
MP Weather : 3-4 दिन बाद लगेगी झमाझम की झड़ी, आज इन जिलों में बारिश के आसार
जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरण आदेश का युक्तिसंगत कारण के बिना पालन नहीं करने और पूर्वानुमति व स्वीकृति के बिना अवकाश पर प्रस्थान करने वाले संबंधित कर्मचारी के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये है कि स्थानांतरण आदेश जारी होने के 2 सप्ताह के भीतर संबंधित अधिकारी को अनिवार्य रूप से नवीन पदस्थापना के लिये भारमुक्त करें। अधिकारी के कार्यमुक्त होने के पश्चात तत्काल अंतिम वेतन प्रमाण पत्र और अन्य सेवा अभिलेख नवीन पदस्थापना कार्यालय में आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें एवं नवीन पदस्थापना से ही वेतन आहरित करें।
इन अधिकारियों-कर्मचारियों के हुए तबादले
- अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी लोकेश बेंडरे को जनपद पंचायत जुन्नारदेव से पांढुर्णा।
- सहायक लेखा अधिकारी श्री सुधाकर चोपडे को जनपद पंचायत सौंसर से पांढुर्णा।
- कमलेश धार्मिक को जनपद पंचायत पांढुर्णा से सौंसर।
- मनोज जौहरे को जनपद पंचायत जुन्नारदेव से बिछुआ।
- हरिप्रसाद खातरकर को जनपद पंचायत बिछुआ से अमरवाड़ा।
- मो.असलम खान को जनपद पंचायत मोहखेड से तामिया।
- विजयान्द खापरे को जनपद पंचायत तामिया से मोहखेड़ ।
- दीपक सोमगढे को जनपद पंचायत अमरवाड़ा से जुन्नारदेव।
- लेखापाल ब्रज मोहन गुप्ता जनपद पंचायत जुन्नारदेव से परासिया।
- डाटा एन्ट्री आपरेटर सुनील कोचेकर को जनपद पंचायत पांढुर्णा से सौंसर।
- उपयंत्री राजकुमार सनोडिया
- मुबीन अहमद को जनपद पंचायत चौरई से पांढुर्णा।
- गजेन्द्र बागडे को जनपद पंचायत पांढुर्णा से चौरई।
- वेदप्रकाश यादव को जनपद पंचायत चौरई से तामिया।
- अजय आगरे को जनपद पंचायत बिछुआ से मोहखेड़।
- अशोक फरकासे व नीरज डेहरिया को जनपद पंचायत हर्रई से चौरई।
- राजू भुमरकर को जनपद पंचायत मोहखेड से पांढुर्णा।
- शरद निकोसे व श्री अमित डेहरिया को जनपद पंचायत पांढुर्णा से हर्रई।
- श्वेता धीमान को जनपद पंचायत पांढुर्णा से बिछुआ ।
- रविकांत पटले को जनपद पंचायत बिछुआ से पांढुर्णा
- खंड पंचायत अधिकारी कैलाश गोहिया को जनपद पंचायत बिछुआ से तामिया ।
- पंचायत समन्वयक अधिकारी वाहिद खान को जनपद पंचायत चौरई से जुन्नारदेव।
- सत्याभान कवरेती को जनपद पंचायत चौरई से परासिया।
- नरेन्द्र बटटी को जनपद पंचायत चौरई से हर्रई।
- के.सी.यादव को जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा से मोहखेड़।
- रविशंकर गुप्ता जनपद पंचायत सौंसर से चौरई।
- अरूण कुमार विश्वकर्मा को जनपद पंचायत मोहखेड से जुन्नारदेव।
- अनिल सहारे को जनपद पंचायत पांढुर्णा से हर्रई स्थानांतरित किया गया है।