बच्चों ने वीडियो के जरिये समझाया वैक्सीन के सेकंड डोज़ का महत्व

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) के आने के साथ ही एक बार फिर वैक्सीन के सेकंड डोज़ (second dose of vaccine) लेने की प्रक्रिया को तेज़ करने की ज़रूरत आन पड़ी है। लोगों को सेकंड डोज़ लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कई कदम उठाने की तैयारी में है। वहीं बच्चे भी अब लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आने लगे हैं। इसी का उदाहरण हैं वायरल होते वीडियो जिसमें बच्चे सबसे कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

दरअसल हाल ही में मुख्यमंत्री निवास पर हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्र शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों को सेकंड डोज़ के लिए जागरूकता लाने की खातिर वीडियो सन्देश बनाने के लिए कहा था। इसी के चलते अब बच्चों ने ना केवल टीकाकरण बल्कि कोविड की अन्य गाइडलाइन्स बताते हुए वीडियो जारी करना शुरू कर दिए हैं। ये वीडिओज़ कसबे के बच्चे बना रहे हैं, और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म और व्हाट्सऐप ग्रुप पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं। छोटे बच्चों का ये प्रयास निश्चित रूप से काबिलेतारीफ है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....