बुरहानपुर, शेख रईस। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) के फिर से पैर पसारने की आंशका के बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रशासन अलर्ट हो गया है इसी कड़ी में महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीमावर्ती जिले बुरहानपुर (Burhanpur) में कलेक्टर ने लोगों से अनावश्यक यात्राओं को टालने की अपील की है। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने वीडियो जारी कर लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने और कोरोना को हराने में सहयोग करने की अपील की है।
बुरहानपुर (Burhanpur) जिला महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य का सीमावर्ती जिला है। देखने में आया है कि वर्तमान में अमरावती, बुलढाना, जलगांव एवम् अन्य जिलों में कोविड-19 के केसों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। कोरोना के नये स्ट्रेन के बारे में भी जानकारी सामने आई है। महाराष्ट्र का सीमावर्ती जिला होने के कारण बुरहानपुर में कोरोना का संक्रमण से होने की संभावना हो़ सकती है। इसलिए कलेक्टर ने जिले के निवासियों से अपील है कि इन हॉट स्पाट जिलों की यात्रा ना करें एवं अनावश्यक यात्राओं से स्वयं, परिवार एवं जिले को बचायें। मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग करे, भीड़भाड़ वाली जगहों में ना जाये। साथ ही दो गज की दूरी का पालन करे।