PM Modi : यूं तो राजनीति में एक दूसरे पर छींटाकशी बड़ी ही आम बात है, लेकिन जब राजनेता भाषण के दौरान अमर्यादित हो जाएं तो वह आम बात बहस का विषय बन जाती है। भारत के प्रधानमंत्री का पद एक बेहद ही गरिमामय पद है, लेकिन विपक्ष के एक नेता जी कार्यकर्ताओं से एक संवाद के दौरान इस पद की और पद पर बैठे व्यक्ति की हार की तुलना हत्या से करते नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पर पटेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह चुनाव जीतने की और प्रधानमंत्री मोदी की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो पटेरिया कार्यकर्ताओं उत्साहवर्धन नहीं बल्कि उन्हें भड़का रहे हैं। पटेरिया कार्यकर्ताओं से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ” मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो। हालांकि बाद में नेताजी वीडियो में हत्या शब्द को हार की परिभाषा देते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं हत्या मतलब हार।
https://twitter.com/rpssisodiya/status/1602108756925431809?t=eeUvtEljPrD1Crp_vzWplQ&s=08
वायरल वीडियो पन्ना जिले के पवई का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता राजपाल सिंह सिसोदिया ने भी पटेरिया पर निशाना साधा है। पटेरिया ने ट्वीट कर लिखा है कि यह है भारतीय नेशनल कांग्रेस का असली चेहरा, पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया मोदी जी की हत्या का बयान देकर समाज को विभाजित कर भड़काऊ भाषण दे रहे हैं।
देखें वीडियो –