महंगाई के विरोध में माकपा का जेल भरो आंदोलन, प्रदर्शन कर दी गिरफ्तारियां

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज मंगलवार को प्रदर्शन कर जेल भरों आंदोलन किया।  बारिश के बीच माकपा कार्यकर्ता संभाग आयुक्त कार्यालय पर सत्याग्रह के लिए पहुंचे जहाँ विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस ने करीब एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित खाद्य तेल आदि की बढ़ती महंगाई के खिलाफ मार्कशवादी कम्युनिस्ट पार्टी पिछले कई दिनों से चरणबद्ध आंदोलन चला रही हैं। इसी के तहत जुलाई के प्रथम सप्ताह में माकपा ने ग्वालियर के पांच कोनों से पदयात्रा निकाली थी उसके बाद ग्वालियर में तमाम क्षेत्रों में महंगाई विरोधी सम्मेलनों का आयोजन किया गया इसके बाद में तीसरे चरण में पार्टी ने आज अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जेल भरो आंदोलन किया।

ये भी पढ़ें – बोले नरोत्तम – भाऊ हो या दाऊ, सब घुटनों पर आएंगे, राहुल गांधी पर जमकर ली चुटकी

माकपा राज्य सचिव जसविंदर सिंह और जिला सचिव अखिलेश यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ता बारिश के बीच रैली निकालकर संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंचे लेकिन वे सत्याग्रह करने बैठते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

महंगाई के विरोध में माकपा का जेल भरो आंदोलन, प्रदर्शन कर दी गिरफ्तारियां

ये भी पढ़ें – शराब सिंडीकेट गोलीकांड : 2 आरोपी और गिरफ्तार, फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम

पुलिस ने माकपा राज्य सचिव कॉमरेड जसविंदर सिंह, जिला सचिव अखिलेश यादव सहित करीब एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया  गिरफ्तार होने वालों में सीटू की जिला अध्यक्ष कमलेश शर्मा, महासचिव एम के जायसवाल, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष रीना शाक्य,महासचिव प्रीति सिंह, प्रियंका, औऱ गीता जाटव, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की नेत्री आकांशा धाकड़दलित शोषण मुक्ति मंच के रामबाबू जाटव, आर डी चौपड़ा, मुस्लिम अधिकार मंच के यूसफ़ अब्बास, पूर्व पार्षद भगवान दास सैनी, माकपा के ग्वालियर नगर सचिव  श्रीकृष्ण बघेल, मुरार नगर समिति के रामकिशन सिंह कुशवाह, श्याम यादव, नौजवान सभा के नेता अमित सक्सेना, आदि प्रमुख रूप से शामिल है।

ये भी पढ़ें – ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर, PM मोदी, सोनिया, पवार से होगी मुलाकात, सियासत तेज

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर जिला सचिव अखिलेश यादव ने कहा है कि माकपा के कार्यकर्ता दमन के आगे नही झुकेंगे एवम महंगाई के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News