राज्य बाल आयोग का कलेक्टर ग्वालियर को पत्र, कहा- डबरा एसडीएम द्वारा स्कूल खोला जाना आयोग के निर्देशों की अवहेलना, मांगी 7 दिन में रिपोर्ट

Dabra

Dabra Saint Peter News : डबरा सेंट पीटर स्कूल मामले में मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने ग्वाललेक्टर के नाम एक पत्र जारी किया है। पत्र में आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा ने एसडीएम डबरा द्वारा स्कूल खोले जाने को आयोग के निर्देशों की अवहेलना बताया है। इतना ही नहीं आयोग ने ग्वालियर कलेक्टर से स्कूल में पाई गई कमियों की निष्पक्ष जांच कराकर और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर 7 दिन में आयोग को अवगत कराने की बात कही है।

क्या लिखा आयोग ने?

बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा ने जारी किए इस पत्र में ग्वालियर कलेक्टर को लिखा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स और नायब तहसीलदार डबरा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है के संबंधित स्कूल के संचालन की अनुमति डबरा एसडीएम प्रखर सिंह द्वारा प्रदान की गई है। स्कूल संचालन के संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा आयोग को अवगत ना कराया जाना आयोग के निर्देशों की अवहेलना है, क्योंकि स्कूल द्वारा की जा रही अनियमित्ताओं की जांच एवं कमियों में सुधार किए जाने के पूर्व संचालन की अनुमति दिए जाना स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों के हित में नहीं है। उपरोक्त कमियों में सुधार हेतु बीआरसी डबरा द्वारा भी स्कूल को नोटिस जारी किए गए हैं जिसका की उत्तर स्कूल द्वारा नहीं दिया जा रहा है। अतः आप स्कूल की अनियमित्ताओं संबंधी प्रकरण में संज्ञान लें और निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर आयोग को अवगत कराएं।

Continue Reading

About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।