Dabra Saint Peter News : डबरा सेंट पीटर स्कूल मामले में मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने ग्वाललेक्टर के नाम एक पत्र जारी किया है। पत्र में आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा ने एसडीएम डबरा द्वारा स्कूल खोले जाने को आयोग के निर्देशों की अवहेलना बताया है। इतना ही नहीं आयोग ने ग्वालियर कलेक्टर से स्कूल में पाई गई कमियों की निष्पक्ष जांच कराकर और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर 7 दिन में आयोग को अवगत कराने की बात कही है।
क्या लिखा आयोग ने?
बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा ने जारी किए इस पत्र में ग्वालियर कलेक्टर को लिखा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स और नायब तहसीलदार डबरा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है के संबंधित स्कूल के संचालन की अनुमति डबरा एसडीएम प्रखर सिंह द्वारा प्रदान की गई है। स्कूल संचालन के संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा आयोग को अवगत ना कराया जाना आयोग के निर्देशों की अवहेलना है, क्योंकि स्कूल द्वारा की जा रही अनियमित्ताओं की जांच एवं कमियों में सुधार किए जाने के पूर्व संचालन की अनुमति दिए जाना स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों के हित में नहीं है। उपरोक्त कमियों में सुधार हेतु बीआरसी डबरा द्वारा भी स्कूल को नोटिस जारी किए गए हैं जिसका की उत्तर स्कूल द्वारा नहीं दिया जा रहा है। अतः आप स्कूल की अनियमित्ताओं संबंधी प्रकरण में संज्ञान लें और निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर आयोग को अवगत कराएं।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें 27 मार्च के दिन बाल संरक्षण आयोग की टीम द्वारा सेंट पीटर स्कूल का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान आयोग के सामने कई अनियमित्ताएं दृष्टिगत हुईं जिनमें मुख्य थी की 1997 से स्कूल को स्कूल संचालन की मान्यता ही प्राप्त नहीं हुई है। दूसरी, स्कूल में जो स्टाफ और प्राचार्य की शैक्षणिक योग्यता है वह आरटीई के मापदंडों के अनुरूप नहीं है। तीसरा निरीक्षण के दौरान बाल आयोग के सदस्यों को स्कूल में धर्म विशेष प्रचार प्रसार की सामग्री मिली। साथ ही ना तो पढ़ाने वाले शिक्षकों का पुलिस वेरिफिकेशन पाया गया और न ही प्राचार्य का। इसके अलावा आयोग द्वारा स्कूल की भूमि को लेकर भी संशय पाया गया। इन सब के अलावा आयोग ने कई और कमियों का उल्लेख भी अपने नोटिस में किया।
जब इन सभी बातों की जानकारी डबरा अनुभाग के आला अधिकारियों को प्राप्त हुई तब उन्होंने वहां आनन-फानन में पहुंचकर स्कूल को ताला लगाकर सील कर दिया।
जिला शिक्षा केंद्र का कारण बताओ नोटिस
एसडीएम डबरा प्रखर सिंह की इस कार्रवाई के बाद जिला शिक्षा केंद्र ग्वालियर ने सेंट पीटर स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर अंकित किया कि स्कूल द्वारा बीआरसी के कारण बताओ नोटिस का ना तो जवाब ही दिया और ना ही मान्यता नवीनीकरण के लिए बीआरसी को प्रस्ताव प्रेषित किया गया। स्कूल को इस कारण बताओ नोटिस का जवाब 3 दिन के भीतर प्रेषित करने के आदेश दिए गए।
स्कूल का नोटिस को जवाब
इस पत्र के दिए जवाब में स्कूल ने बीआरसी (जिला शिक्षा केंद्र) को इस बात से अवगत कराया कि उनके द्वारा पूछे गए सवाल और जारी किया गया नोटिस विधि के प्रावधानों का उल्लंघन है। इतना ही नहीं स्कूल ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें इस पत्र से पहले कभी यह नहीं बताया गया कि स्कूल में आरटीआई के प्रावधान लागू किए जाने हैं। और इसलिए बीआरसी, दिए गए जवाब से संतुष्ट होकर कारण बताओ नोटिस को इस स्टेज पर ही निरस्त करने की कृपा करें।
अरुण रजक की रिपोर्ट