डबरा- न दो गज दूरी, न मास्क है जरूरी, प्रशासन की लापरवाही के आगे फीका पड़ रहा कोरोना का खौफ

डबरा

डबरा, सलिल श्रीवास्तव।  डबरा में प्रशासन की लापरवाही का अस्वीकार्य चहरा सामने आया है। प्रदेश में कोरोना के मामलों में खास गिरावट आई नहीं है कि लापरवाही (carelessness) का दौर शुरू हो गया है। ग्वालियर (gwalior) जिले की डबरा (dabra) तहसील में सरकार (government) के अनुसार गरीबों को लिए 3 महीने की मुफ्त राशन व्यवस्था चालू की गई है। पर जब मौके पर मीडिया (media) पहुंचा तो वहां हालात कुछ और थे, ना तो दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था ना ही अन्य गाइडलाइंस का। दुकान खुली न होने के कारण लोग भीड़ इक्कठा कर बैठे हुए थे जिनमें से कुछ के लिए न तो दो गज की दूरी जरूरी थी ना ही मास्क (mask) जरूरी था। इतना सब होने के बावजूद प्रशासन ने न तो सरकारी राशन की दुकान के बाहर गोले बनाए न ही कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए लोगों से बात की।

यह भी पढ़ें… सिटी अस्पताल में कोरोना से हुई मौत के केस निशुल्क लड़ेंगे वकील, हाईकोर्ट के युवा अधिवक्ताओं का फैसला


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News