Dabra News: फर्जीवाड़ा कर कब्रिस्तान बेचने का मामला, ग्रामीणों ने लगाए पटवारी पर गंभीर आरोप, पढ़ें पूरी खबर

Dabra News: डबरा अनुभाग क्षेत्र में फर्जीवाड़ा कर कब्रिस्तान बेचने का मामला सामने आया है। क्षेत्र में कई शासकीय भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। इससे जुड़े कई मामले डबरा तहसील में लंबित पड़े हुए हैं। लेकिन प्रशासन इन पर कोई ध्यान नहीं देता। न ही कोई पुख्ता कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही एक मामला डबरा तहसील के पिछोर में देखने को मिला। जिसमें बृजेश कुशवाहा ने पिछोर पटवारी पर रिश्वत लेकर तकिया कब्रिस्तान की फर्जी रजिस्ट्री करवाने के गंभीर आरोप लगाया है।

बृजेश कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि वह पिछोर में स्थित एक दरगाह की देखभाल कई सालों से कर रहा है। जिसके पास ही एक तकिया कब्रिस्तान बना हुआ है। यहाँ की भूमि का क्षेत्रफल लगभग 3 बीघा है, जिस पर पिछोर के ही एक व्यक्ति भानु प्रताप कुशवाहा (शासकीय कर्मचारी), पिछोर पटवारी कमलेश सेन और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनवाकर रजिस्ट्री करवा ली गई है। जबकि यह पुराने  दस्तावेजों और खसरा नंबर के आधार पर तकिया कब्रिस्तान है और शासकीय भूमि पर बना हुआ है।

MP

Dabra News: फर्जीवाड़ा कर कब्रिस्तान बेचने का मामला, ग्रामीणों ने लगाए पटवारी पर गंभीर आरोप, पढ़ें पूरी खबर

बृजेश कुशवाहा ने पटवारी कमलेश सेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार के सीमांकन कराने के आदेश के बाद उस भूमि को तकिया कब्रिस्तान बताया था। लेकिन फिर कुछ समय बाद पटवारी कमलेश सेन ने मोटी रकम लेकर उसी भूमि को शासकीय खसरा खतौनी दस्तावेजों में छेड़खानी करके निजी भूमि दर्शा दिया। जिस पर फर्जी रजिस्ट्री करवा कर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाई ली है और दबंगों द्वारा उन्हें धमकाया भी जाता है।

इस संबंध में उन्होंने डबरा तहसील में तहसीलदार और एसडीएम के समक्ष कई बार आवेदन देकर शिकायतें भी की। इतना ही नहीं इस मामले की शिकायत उन्होंने ग्वालियर कलेक्टर से भी ज्ञापन देकर की है और सीएम हेल्पलाइन भी लगाई है। लेकिन इसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बृजेश कुशवाहा ने कहा कि अगर प्रशासन उनकी कोई बात नहीं सुनता है। तो वह आगे माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News