Dabra News : देव धणी मंदिर पर लगा मेला, दूरदराज से भी पहुंच रहे भक्तगण

Dabra News : ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में वैसे कई प्राचीन मंदिर देखने को मिलते है लेकिन शहर में एक ऐसा भी मंदिर है जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं आपको बता दें कि श्रवण मास की चौथ पर डबरा में स्थित देव धनी मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी भव्य मेला व भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर की महिमा का बखान किया।

मंदिर के भंडारे में उपस्थित आरती शिवहरे ने बताया वह मंदिर से पिछले 7 महीने से जुड़ी हुई है उन्होंने बताया कई सालों से बच्चे के लिए जगह जगह मिन्नतें मांगी लेकिन देव धनी के मंदिर पर आने के बाद उन्हें संतान की प्राप्ति हुई और उनकी गोद भर गई और वह साल की सातवीं चौथ पर हर साल की तरह मंदिर आई हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”