Dabra News : झांसी-ग्वालियर NH 44 पर भीषण सड़क हादसा, पुलिया से टकराई मोटरसाइकिल, दो की मौत, एक गंभीर घायल

Amit Sengar
Published on -

Dabra Accident News : झांसी-ग्वालियर NH 44 पर जौरासी घाटी पर फिर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें दुपहिया वाहन चालक समेत 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। जहाँ उसका इलाज जारी है।

यह है पूरी घटना

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी युवक सोहेल(24), हुसैन(25) अपने एक अन्य साथी के साथ हीरो होंडा बाइक क्रमांक UP 93 BA 3353 से झांसी से ग्वालियर जा रहे थे। इस दौरान जब वह बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जोरासी घाटी के पास हाईवे पर पुलिया के समीप पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और नीचे खाई में जा गिरी। जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और 108 एम्बुलेंस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायल युवक को इलाज हेतु ग्वालियर में भर्ती करा दिया है। मृतकों की पहचान सोहेल और हुसैन के रूप में हुई हैं। इस पूरी घटना के बाद बिलौआ थाना पुलिस ने झांसी में उनके परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News