Dabra News : प्रशांत पाल हत्याकांड मामले में मृतक के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च

Amit Sengar
Published on -

Dabra Prashant Pal murder Case News : ग्वालियर जिले के डबरा तहसील में पिछले दिनों प्रशांत पाल हत्याकांड को लेकर आज शाम मृतक के परिजनों सहित लोगों ने कैंडल मार्च निकाला, जो कि मृतक के घर से शुरू होकर डबरा के मुख्य चौराहों से होकर डबरा के अग्रसेन चौराहे पर समापन हुआ।

निष्पक्ष जांच की मांग

जिसमें मृतक के भाई विक्रम पाल ने बताया कि आज प्रशांत वकील का जन्मदिन था जिस पर उन्होंने प्रशांत पाल की याद में यह कैंडल मार्च शहर में निकाला साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशांत पाल हत्याकांड में सभी आरोपियों को सजा होनी चाहिए, जिसकी निष्पक्ष जांच पुलिस प्रशासन द्वारा की जाए।

MP

आरोपियों को मिले सख्त से सख्त सजा

उन्होंने बताया कि आरोपियों को बचाने के लिए राजनीति की जा रही है उन्होंने कहा कि हत्या में आरोपी सत्तार खान, गिल्लो सरदार, धम्मू, शुभम जोशी, मोहन यादव, इन पांच आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News