Dabra News : डबरा शहर में मंगलवार को उस समय बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया जब ओवर ब्रिज पर गल्ले से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्राली का चलते-चलते पहिया निकल गया वह तो गनीमत रही कि ट्रैक्टर ज्यादा रफ्तार में न होने के कारण आज बहुत बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया। वहीं ट्रैक्टर के ब्रिज पर खड़े होने के कारण पूरे ब्रिज पर भारी जाम लग गया। जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
शहर में बेधड़क निकलते हैं ओवरलोड वाहन, नहीं होती कार्रवाई
बता दें कि शासन के तमाम प्रयासों के बाद भी ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है। चाहे वह माल वाहक हो या सवारी वाहन। इसके साथ ही कृषि कार्य के लिए अधिकृत वाहनों पर भी ओवरलोडिंग की जा रही है। बावजूद इसके न तो परिवहन विभाग सक्रिय दिख रहा है न ही पुलिस। ओवरलोड वाहनो से आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन फिर भी इनपर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। कई वाहन दिनभर सड़कों पर क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर फर्राटे भर रहे हैं। वहीं, ट्रैक्टर, पिकअप, ट्रक आदि वाहन भी ओवरलोडिंग कर सड़कों पर दौड़ते देखे जा रहे हैं। यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है। विभाग की टीमें समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को तेज गति से वाहन न चलाने व क्षमता से अधिक भार लेकर न चलने की हिदायत देते हैं, लेकिन जिस तरह से ओवरलोडिंग कर वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि विभाग पूरी तरह से सक्रिय नहीं है। नियम है कि कोई भी भार वाहक वाहन में क्षमता से अधिक भार नहीं लादा जाए, लेकिन इस नियम का शहर में पालन नहीं हो रहा है। चालक पिकअप, ट्रक में तिरपाल लगाकार चाहे कैसा भी सामान हो वह कई फीट ऊपर तक भरते हैं और सड़कों पर फर्राटा भरते हैं।

गौरतलब है कि डबरा शहर में आज से कुछ दिन पहले ही गन्ने की एक ट्रॉली ब्रिज के ऊपर से अनियंत्रित होकर आधी नीचे लटक गई थी जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा था। उसके बावजूद भी प्रशासन ने कोई कड़े कदम नहीं उठाए जिसके कारण आज फिर हादसा होने से बाल-बाल बच गया। जबकि प्रशासन इन हादसों को लेकर लापरवाह क्यों बना हुआ है आखिरकार डबरा प्रशासन इन समस्याओं पर गौर क्यों नहीं करता क्या किसी बड़े हादसे का प्रशासन को इंतजार है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट