Dabra : वैक्सीनेशन को लेकर बवाल, SDM और पूर्व पार्षद में विवाद, थाने पहुँचा मामला

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है और गांव गांव में जाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। शनिवार को भी डबरा में वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाया गया जिसके चलते मुख्य मार्ग पर लोगों से पूछा जा रहा था। इसी दौरान पूर्व पार्षद से एसडीएम (SDM) का का विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि बात अभद्रता से होते हुए हाथापाई तक पहुंच गई। बाद में डबरा सिटी थाने में पूर्व पार्षद सहित तीन लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर दिया गया है। लगभग 3 घंटे तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा चला और बाद में पूर्व पार्षद को थाने से छोड़ दिया गया।

रतलाम : पुलिस पर प्रताड़ना और मारपीट का आरोप, पीड़ित की मौत के बाद तीन जवान निलंबित


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।