डबरा, अरुण रजक। डबरा (Dabra) में लखिया कॉलोनी के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर मिली लाश भूपेंद्र वर्मा नामक 22 वर्षीय युवक की है। मौत से पहले मृतक ने अपने छोटे भाई से फोन पर बात की थी और घर आने को कहा था। युवक तो घर नहीं पहुंचा लेकिन रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश पड़ी होने की सूचना परिवार को लगी। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
Must Read- Ujjain: बस की चपेट में आने से मासूम ने तोड़ा दम, वाद विवाद में युवक ने जहर खाकर दी जान
मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया है कि वो कॉलोनी के ही एक व्यक्ति की बारात में शामिल होने के लिए ग्वालियर गया था। वहां पर उसका कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था। वह लोग उसे कार्यक्रम से बाहर खींच कर ले गए और बेरहमी से मारपीट की। फोन पर उसने घर आने को कहा था लेकिन वह नहीं लौटा और रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिली। परिजनों की बात को ध्यान में रखकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।