डबरा, सलिल श्रीवास्तव। उपचुनाव की घोषणा के साथ आबकारी विभाग हरकत में आ गया है लगातार कच्ची शराब पर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को फिर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में पिछोर थाना क्षेत्र के चिरूली गांव में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जहां लगभग साढ़े चार लाख रुपए कीमत की कच्ची शराब और सामान जप्त कर नष्ट किया गया।
बता दें की अनुविभाग में कच्ची शराब बड़े पैमाने पर बनाई और बेची जाती है, जिस पर आबकारी विभाग चुनावी मौसम में ही अधिक कार्रवाई करता है। उसके बाद फिर कच्ची शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर जारी हो जाता है। सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी रेनू गुप्ता के नेतृत्व में पिछोर थाना पुलिस को साथ लेकर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिरूली में कार्रवाई को अंजाम दिया। यहाँ से भारी मात्रा में कच्ची शराब गुड लाहन जब्त किया गया। इस सामान और शराब की कीमत लगभग चार लाख पचास हज़ार रुपय के लगभग आँकी जा रही है। इस कार्रवाई में आबकारी अमले के साथ पिछोर और डबरा पुलिस का बल भी शामिल रहा।