“रिटायर सेवा से, दिल से नहीं” डबरा में पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री राजेंद्र शर्मा का गरिमामय रिटायरमेंट समारोह

Published on -

डबरा, डेस्क रिपोर्ट। 30 सितंबर 2022 को डबरा पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री राजेंद्र शर्मा अपने 34 साल लंबी अवधि के बाद अपने पद से सेवानिवृत्त हुए। उनके रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर कई विभागीय अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहा।

"रिटायर सेवा से, दिल से नहीं" डबरा में पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री राजेंद्र शर्मा का गरिमामय रिटायरमेंट समारोह

यह भी पढ़ें…. अक्टूबर में इस दिन मनाई जाएगी शरद पूर्णिमा, पूरी होगी हर इच्छा, होगी धन की बरसात, करें ये काम, यहाँ जानें

इस समारोह में देखने लायक बात थी अपने “गप्पे भाईसाहब” के लिए उनके मातहतों का प्यार और सम्मान। श्री राजेंद्र शर्मा को प्यार से “गप्पे भाईसाहब” कहा जाता है और यहां सभी लोग उन्हें माला पहनाने और उनके सम्मान में दो शब्द कहने के लिए उत्सुक नजर आए।

"रिटायर सेवा से, दिल से नहीं" डबरा में पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री राजेंद्र शर्मा का गरिमामय रिटायरमेंट समारोह

अपनी सेवानिवृत्ति पर श्री राजेंद्र शर्मा भावुक नजर आए। उन्होने कहा कि ‘मैंने सन 1984 में नौकरी शुरू की थी और तबसे लेकर आज तक का अनुभव बहुत ही समृद्ध करने वाला है।’ उन्होने कहा कि सभी उन्हें भाई साहब संबोधित करते थे और वही सम्मान भी देते थे। बड़े से बड़े कार्य भी सभी स्टाफ और साथियों के बलबूते पर अच्छे से संपन्न हुआ। उन्होने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे केवल सेवा से रिटायर हो रहे हैं, लेकिन मन से हमेशा सबके साथ जुड़े रहेंगे।

"रिटायर सेवा से, दिल से नहीं" डबरा में पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री राजेंद्र शर्मा का गरिमामय रिटायरमेंट समारोह "रिटायर सेवा से, दिल से नहीं" डबरा में पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री राजेंद्र शर्मा का गरिमामय रिटायरमेंट समारोह

यह भी पढ़ें… SSC Recruitment: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 990 पदों पर निकली नई भर्ती, जानें डीटेल

एसडीओपी श्री विवेक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि श्री राजेंद्र शर्मा बहुत ही मिलनसार और सहज व्यक्तित्व हैं। ये जहां भी रहेंगे और जिसके भी साथ इनकी दोस्ती रहेगी, वो स्वस्थ, निरोगी और प्रसन्न रहेंगे। वहीं एसडीएम श्री प्रदीप शर्मा ने इस अवसर पर भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि ‘आपने एक सफल सेवाकाल व्यतीत किया है। ये लोकनिर्माण विभाग है जिसे में लोकहित विभाग मानता हूं। ये हमेशा पब्लिक इंटरेस्ट में काम करने वाले अधिकारी हैं।’ इस अवसर पर उन्होने श्री राजेंद्र शर्मा के काम करने की प्रशंसा करते हुए उनके कुछ कार्यों के उदाहरण भी दुए। श्री प्रदीप शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप समाजसेवा की अपनी नई भूमिका में भी सफल हों यहीं कामना करते हैं। आपके साथ हमारे निजी संबंध हमेशा यथावत बने रहेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार श्री दीपक शुक्ला, उपयंत्री श्री रमेश सिंह भदौरिया, केशव सिंह यादव, वरिष्ट लिपिक देवराज गांधी, वरिष्ठ ठेकेदार रामस्वरूप गुप्ता, बद्रीप्रसाद गुप्ता, सत्य प्रकाश पटसारिय, महेंद्र सिंह यादव, श्याम श्रोती व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

"रिटायर सेवा से, दिल से नहीं" डबरा में पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री राजेंद्र शर्मा का गरिमामय रिटायरमेंट समारोह "रिटायर सेवा से, दिल से नहीं" डबरा में पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री राजेंद्र शर्मा का गरिमामय रिटायरमेंट समारोह


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News