Tue, Dec 30, 2025

अब भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं, पिछोर के प्रसिद्ध मंदिर में चोरी

Written by:Harpreet Kaur
Published:
अब भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं, पिछोर के प्रसिद्ध मंदिर में चोरी

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। डबरा अनुभाग में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है, फिर पिछोर क्षेत्र के प्रसिद्ध हरसिद्धि मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया यहां से लगभग ढाई लाख कीमत के पीतल के घंटे चोरी कर ले गए।आपको बता दें कि पिछोर क्षेत्र में प्रसिद्ध हरसिद्धि माता का मंदिर काफी प्रसिद्ध है और यह क्षेत्र की आस्था का केंद्र भी है यही कारण है कि यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

MP में फेस्टीवल एडवांस की फिर उठी मांग, कर्मचारियो ने सीएम को लिखा खत

चोरी की घटना बीती रात की बताई जा रही है आज सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर में लगे और रखें घंटे गायब थे चोरी गए घंटों की संख्या दौ सौ के लगभग बताई जा रही है जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए आंकी गई है घटना की जानकारी मिलते ही पिछोर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया पुलिस मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरों का पता लगाने में जुट गई है।