डबरा, सलिल श्रीवास्तव। डबरा (Dabra) में पुलिस और आबकारी ने संयुक्त कार्रवाई की है। जिसने चीनोर रोड स्थित वेयर हाउस के पीछे स्थित एक युवक के डेरे पर दबिश देकर अवैध शराब (illegal iquor) बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस के हाथ सफेद शराब की लगभग 388 पेटी और सामान लगा है। जब्त शराब की कीमत लगभग 16 लाख रुपए आंकी गई है।
यह भी पढ़ें…टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी पर मुंबई पुलिस ने की FIR, ये है मामाल
दरअसल गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली की चीनोर रोड स्थित वेयर हाउस के पीछे गुरमीत सिंह का डेरा है। जहां पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना पर एडिशनल एसपी जय राज कुबेर के नेतृत्व में एसडीओपी विवेक शर्मा, सिटी थाना प्रभारी विनायक शुक्ला, आबकारी उपनिरीक्षक आमीन खान दल-बल के डेरे पर पहुंचे। जहां पर भारी मात्रा में सफेद शराब की पेटियां पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने वहां से एक युवक गुरमीत को भी गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को शराब की बोतल पैक करने की मशीन और अन्य सामग्री भी मिली है। पकड़ी गई पेटियों की गिनती की गई तो आंकड़ा 388 के पास पहुंचा। वहीं शराब की कीमत लगभग 16 लाख आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ प्रारंभ कर दी है। आपको बता दें कि यह क्षेत्र में शराब बनाने की फैक्ट्री पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पूर्व में भी लगातार कार्रवाई होती रही थी पर पहली बार पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। इस पूरी कार्रवाई में प्रकरण डबरा सिटी थाने में दर्ज किया गया है।