थाने में बंद युवक ने एसआई पर लगाए मारपीट के साथ अन्य गंभीर आरोप

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। इंदौर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक युवक की पिटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि डबरा में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। आरोप है कि छेड़छाड़ के मामले में बंद एक आरोपी की पुलिस (SI) द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई। जब आरोपी को एमएलसी के लिए ले जाया गया तो मामला उजागर हुआ। फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी मामले से अनिभिज्ञता जता रहे हैं साथ ही यह भी कह रहे हैं कि यदि कोई दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी देखिये – VIDEO VIRAL: इंदौर पुलिस का शर्मनाक चेहरा- मासूम के सामने पिता की बेरहमी से पिटाई

राजीव दुबे नाम के युवक ने थाने के डबरा एसआई देवेंद्र लोधी पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। डबरा थाने में छेड़छाड़ के मामले में बंद युवक राजीव दुबे के साथ पुलिस ने मारपीट की इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जेल भेजने के लिये उसे मेडिकल हेतु हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इस मामले की जानकारी मीडिया को भी लग गई और जब पत्रकार हॉस्पिटल पहुंचे तो साफ तौर पर दिख रहा था कि युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है। युवक के चेहरे और पीठ पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। राजीव दुबे का कहना है कि उसे थाने में पदस्थ एसआई देवेंद्र लोधी ने पीटा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।