लॉकडाउन में चोरों ने शराब की दुकान में लगाई सेंध, लाखों की शराब चोरी

दमोह/गणेश अग्रवाल

मध्यप्रदेश में लॉक डाउन के दौरान शराब दुकानों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है, जिसमें शराब की बिक्री मार्च के महीने से प्रतिबंधित है। वहीं जिले के देहात थाना अंतर्गत एक शराब दुकान से चोरों ने दीवार तोड़कर लाखों की शराब चोरी कर ली गई।

दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत आने वाले नरसिंहगढ़ में गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक शराब दुकान से लाखों रुपए की शराब चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। इस शराब दुकान की पिछली दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने दुकान में रखी लाखों रुपए की शराब चोरी कर ली। मामले की जानकारी शराब ठेकेदार को उसके कर्मचारी द्वारा लगने के बाद पुलिस में शिकायत की गई। इस मामले में आबकारी विभाग की टीम ने भी पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया, तो पता चला कि दुकान में रखी लाखों की शराब चोरी हुई है। लॉक डाउन के चलते दुकान सील है, ऐसे में आकलन नहीं हो पाया कि कितने की चोरी हुई है।  आबकारी विभाग का कहना है दुकान खोलने के बाद इसका आकलन किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News