दमोह/गणेश अग्रवाल
दमोह जिले में जिस तरह से कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसी तरह से मरीजों के डिस्चार्ज होने पर उनका तालियां बजाकर स्वागत भी किया जा रहा है। दमोह के जिला अस्पतालों से सोमवार को 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। यह सभी मरीज ठीक हो करके अपने घर गए हैं, जिला अस्पताल से 3 मरीज और हटा के अस्पताल से 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
जिला अस्पताल में स्थित कोविड-19 सेंटर में भर्ती मरीजों में से जब 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया तो सभी ने उनका तालियों से स्वागत किया। इस दौरान जहां केयर सेंटर से रिलीज हुए एक मरीज ने इलाज में बरती गई सावधानियों एवं इलाज के लिए धन्यवाद दिया तो यह भी कहा कि आपको अपनी सुरक्षा खुद रखनी है और यदि इसके बावजूद भी आप इस से पीड़ित हो जाते हैं तो आपको यहां पर हर एक सुविधा मिलेगी। वहीं कोविड-19 अस्पताल एवं जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ दिवाकर पटेल ने कहा कि आप सभी को अपनी सुरक्षा करनी है और इसी सेआप अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं।