दमोह| गणेश अग्रवाल| केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर फलदार पौधों का रोपण किया. साथ ही इसे सेवा संकल्प के रूप में मनाए जाने की बात कही. प्रहलाद पटेल ने कहा कि बारिश के मौसम में पौधों के रोपण का यदि हम संकल्प ले ले, तो उन निश्चित ही हरियाली को बढ़ाने और बचाने में अच्छा काम कर पाएंगे.
दमोह सांसद निवास पर केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारियों ने फलदार पौधों का रोपण किया. सांसद और मंत्री पहलाद पटेल ने बताया कि बीते वर्षों में उनके द्वारा रोपे गए पौधों से उगे फलों का भी स्वाद चख चुके हैं. वही इस बार फिर से उनके द्वारा रोपे गए, पौधों से जो फल आएंगे उनका स्वाद भी हम सब मिलकर चखेगे. फलदार पौधों का रोपण यदि किया जाए तो सभी को लाभ मिलेगा और यह संकल्प भी लेना चाहिए.