दमोह,डेस्क रिपोर्ट। स्वास्थ्य सेवाओं के दुरुस्त होने का प्रदेश सरकार भले ही लाख दावे करें पर सच्चाई कुछ और ही है, ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के दमोह (damoh) जिले के हटा ब्लॉक के रनेह गांव का है। जहाँ पति से पत्नी की तकलीफ नहीं देखी गई और वो उसे हाथ ठेले पर लिटाकर 2 km दूर स्थित सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां भी उसकी परेशानी कम नहीं हुई। वहां मौजूद स्टाफ ने उसे तीन घंटे बाद आने को कहा।
यह भी पढ़े…105 साल के जापानी डॉक्टर ने बताया लंबे जीवन का सीक्रेट, जानिये ये 6 टिप्स
मिली जानकारी के अनुसार, रनेह गांव के रहने वाले कैलाश अहिरवाल ने बताया कि- मेरी पत्नी काजल गर्भवती है, उसको आज (30 अगस्त) प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। मैंने कई बार 108 एंबुलेंस को फोन लगाया उसके बाद भी सरकारी सहायता नहीं मिलने पर पति ने मजबूरी में एक हाथ ठेला लिया। उस पर पत्नी को लिटाकर गांव के अस्पताल पहुंचा। यहां भी मदद नहीं मिली। उसके बाद अस्पताल में स्थानीय लोगों ने मदद की। फिर 108 एंबुलेंस से पत्नी को हटा अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां भी उसकी हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़े…MP सरकार के नेतृत्व को लेकर नेता प्रतिपक्ष के आपत्तिजनक बोल, एक…जायेगा, दूसरा… आयेगा
हटा बीएमओ ने बताया कि इस वायरल वीडियो को संज्ञान में ले लिया गया है, 108 एंबुलेंस क्यों नहीं पहुंची, इसकी भी जांच की जाएगी साथ ही सरकारी अस्पताल में कौन सी स्टाफ नर्स की वहां ड्यूटी थी। इस मामले में स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।