Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हर दिन अलग-अलग तरीकों से मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की जा रही है। इसी बीच कलेक्टर सुधीर कोचर और जिला पंचायत के सीईओ अर्पित वर्मा कुछ अलग अंदाज में नजर आए। दरअसल, स्वीप प्लान के तहत स्कूली बच्चों की साइकिल रैली आयोजित की गई थी। जिसका शुभारंभ करने कलेक्टर पहुंचे थे। इस दौरान वह स्कूली छात्रों के साथ शहर की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आए।
लोगों को किया जागरूक
इस दौरान उन्होंने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही रैली समाप्त होने के बाद शहर के एक्सीलेंस स्कूल में युवाओ के साथ क्रिकेट खेला। जिसके बाद उन खिलाड़ियों से खुद मतदान करने और दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।बता दें कि आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप प्लान की गतिविधियां तेज हैं।
कलेक्टर ने कही ये बात
मतदान का पर्व देश के लिए गर्व का विषय है। मतदान देश के लोकतंत्र के मूल तत्वों में से एक है जोकि राष्ट्रीय कर्तव्य है। इसका महत्व देश में नागरिक शक्तियों के रूप में भागीदार बनना होता है। यह एक महत्वपूर्ण समय होता है जब नागरिक अपने अधिकार का प्रयोग करते हैं और अपने देश के भविष्य के निर्माण में सहयोग करते हैं। वहीं, मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आगे अभी और भी पहल की जाएगी- सुधीर कोचर, कलेक्टर, दमोह
दमोह, दिनेश अग्रवाल