दमोह : शराबी की आरामगाह बना शासकीय स्कूल का परिसर, देर तक परेशान हुए छात्र

Published on -

Damoh drunkard in government school : दमोह में शुक्रवार को शासकीय स्कूल में ऐसा नजारा सामने आया को दिनभर चर्चा का विषय बना रहा, दरअसल दमोह के एक शासकीय स्कूल की यह घटना है, शुक्रवार सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए, यहाँ स्कूल के बरामदे के अंदर शराबी पड़ा था और स्कूल के बाहर बच्चे खड़े होकर ताला खुलने का इंतजार कर रहे थे। शराबी युवक नशे में इस कदर बेसुध था कि उसे होश ही नहीं था कि सुबह हो चुकी है और बच्चों की भीड़ खड़ी उसे देख रही है, वही शराब की बदबू के कारण कोई भी शराबी के पास नहीं जा पा रहा था। देर तक जब शराबी नहीं उठा तो हटा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी को स्कूल परिसर के बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि मामला दमोह जिले के हटा ब्लॉक के मानपुरा रोड स्थित प्राथमिक स्कूल का है, स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही स्कूल परिसर में शराबियों का जमघट लगता है और देर रात तक यहाँ युवक शराब पीकर हंगामा कर है, गुरुवार रात में भी यहाँ कुछ युवकों ने शराब पी, हालांकि बाकी घर चले गए लेकिन एक शराबी युवक ने स्कूल की दहलान में जाकर बेसुध हो गया। सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो शराबी को पड़ा देखकर दहशत में आ गए और शिक्षक भी बाहर ही खड़े रहे, जिससे स्कूल का ताला नहीं खुल सका। शिक्षकों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और हटा पुलिस को भी अवगत कराया। घटना से छात्रों के परिजनों में खासी नाराजगी है। फिलहाल पुलिस से स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News