Damoh News : खेत में लगी आग, 9 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक

सिग्रामपुर चौकी की पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। लेकिन 9 एकड़ में लगी गेंहू की तैयार फसल जलकर खाक हो गई है।

damoh news

Damoh News :  गर्मी आते ही आग ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही मामला दमोह जिले से आ रहा है। जहां आग ने खेतो में कोहराम मचाया और लाखों की खड़ी फसल को तबाह कर दिया।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि मामला जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के सहसना गावँ से सामने आया है। जहाँ शाम को अचानक राजकुमार राय के खेत से लोगो ने धुंआ और आग की लपटें उठती देखी तो गाँव मे हड़कंप मच गया। ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई और लोगो ने पन्द्रह ट्रेक्टर्स के जरिये आग को बुझाने मशक्कत की।

सिग्रामपुर चौकी की पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। लेकिन 9 एकड़ में लगी गेंहू की तैयार फसल जलकर खाक हो गई है।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News