दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो कट्टे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि खजरी मोहल्ला में हनुमान मंदिर के पास दो युवक देसी कट्टा लिए हुए खड़े हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौका है स्थल पर पहुंच करके घेराबंदी करते हुए कृष्ण कांत पाठक एवं मुन्ना बटलर को देखा और उसे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें – नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने व्हाट्सएप को यूपीआई के द्वारा ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दी
कृष्ण कांत और मुन्ना के पास से दो कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा जिस मोटर साइकिल से यह लोग थे वह भी बरामद की गई है। करीब ₹56000 का मशरूका आरोपियों के पास से बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी यह कारतूस कट्टा कहां से लेकर आए इस मामले की तफ्तीश की जा रही है। इस विषय पर कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: कुंडम थाना के उचेहरा में हुई हत्या की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
गौरतलब है कि कुछ समय पहले प्रशासन ने आम जनता से मदद मांगी थी। अपराधों को कम करने के लिए। पुलिस ने लोगों को जागरूक होने के लिए कहा था। साथ ही यह भी निवेदन किया था कि केवल उनके प्रयास से अपराध कम नहीं हो सकते हैं। इसके लिए आम जनता को भी आगे आना होगा। पुलिस को देख कर चोर छुप जाते हैं। जबकि आम लोगों के सामने वो खुले हुए होते हैं। इसी क्रम में किसी आम जनता ने पुलिस की मदद की है। जिसके बाद उक्त कार्यवाही की गयी, और मौकाए वारदात से 2 देसी कट्टे के साथ जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।