Tue, Dec 30, 2025

Damoh News: बड़ी माता को चढ़ाई गई विशाल चुनरी, शहर भर के लोग हुए शामिल

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
Damoh News: बड़ी माता को चढ़ाई गई विशाल चुनरी, शहर भर के लोग हुए शामिल

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह (Damoh) में जारी शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) की धूम के बीच हर तरफ धर्ममय माहौल दिखाई दे रहा है और लोग देवी भक्ति में लीन हैं। इस बीच आज पंचमी के अवसर पर पूरा शहर धार्मिकता के भाव से भरा रहा। वहीं आज दमोह के ऐतिहासिक बड़ी देवी जी मंदिर (Maa Badi Devi Ji Temple Damoh) में विराजमान बड़ी खेर माई के लिए विशाल चुनरी अर्पित की गई। जिसमें शहर भर के लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें…Jabalpur News : अचानक नाले में जा गिरी मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती, 1 घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल निकाला

बता दें कि नगर के जेल मंदिर से विशाल चुनरी यात्रा आयोजित हुई और अपने हांथो में तकरीबन एक किलोमीटर लंबी चुनरी लेकर भक्त बड़ी देवी जी मंदिर पहुंचे। जहां हजारों की संख्या में शामिल भक्तों के साथ वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के चेयरमैन राहुल लोधी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि इस यात्रा में शामिल हुए। लोगों ने बड़ी देवी जी से इलाके के साथ साथ देश की खुशहाली समृद्धि की कामना की।