भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एसपी आरएस बेलवंशी को चुनाव आयोग के निर्देश पर मंगलवार को हटा दिया गया। उनकी जगह अब जिले की कमान विवेक सिंह को सौंपी गई है। बेलवंशी अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय के पद पर भोपाल में सेवाएं देंगे।
दरअसल, दमोह में लगातार कानून व्यवस्था बिड़ने को लेकर एसपी की कार्यप्रणली पर सवाल खड़े हो रहे थे। कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड 15 मार्च को हुआ था। हत्या का आरोप पथारिया से बसपा विधायक रामबाई के पति और देवर पर है। लंब समय तक विधायक पति और देवर के फरार होने और पुलिस की पकड़ से दूर होने के चलते आखिर कार एसपी नप गए।