दमोह में बोरवेल में गिरे 3 साल के मासूम की मौत, अथक प्रयास के बाद भी नहीं बचाया जा सका

Published on -

दमोह, आशीष कुमार जैन। लापरवाही फिर एक बार एक मासूम की जान पर भारी पड़ गई और इस बार अपने पिता की ही गलती का खामियाजा मासूम को भुगतना पड़ा, घटना दमोह की है, जहां एक 3 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। बोरवेल 300 फीट गहरा था और बच्चा 20 फीट की गहराई पर फंसा रहा,  मासूम को करीबन 6 घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद निकाल लिया गया है लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।  रविवार दोपहर में हुए इस हादसे में जैसे ही मासूम की बोरवेल में गिरने की खबर सामने आई कुछ देर बाद ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बच्चा बोरवेल के पास खेल रहा था, तभी अचानक पैर फिसलने से गिर गया। मध्य प्रदेश में पिछले चार दिन के अंदर बच्चे के बोरवेल में गिरने की ये दूसरी घटना है।

यह भी पढ़ें… मुरैना : अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने चंद घंटों में किया बरामद

घटना पटेरा पुलिस थाने के बारखेड़ा गांव की है। यहां धर्मेंद्र आठया ने अपने खेत में बोरवेल खुदवाया था। ये 300 फीट गहरा है। रविवार दोपहर करीब एक बजे धर्मेन्द्र का बेटा प्रियांश यहां पर खेल रहा था। इसी दौरान वह इसमें गिर गया। जब काफी देर तक नजर नहीं आया तो बोरवेल के पास जाकर देखा। यहां बच्चे की आवाज सुनी गई। बच्चा अंदर से चिल्ला रहा था, जैसे ही प्रियांश की माँ ने यह नजारा देखा वह बेसुध हो गई और उसने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, उसकी आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े चले आए और फिर किसी ने पुलिस कोसूचना दी, देर तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद मासूम को निकाल लिया गया है लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डाक्टर्स ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News