सागर लोकायुक्त की कार्रवाई, दमोह में 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया जनपद पंचायत का सब इंजीनियर

दमोह, आशीष कुमार जैन। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में लगातार हो रही रिश्वतखोरों पर कार्रवाई के बाद भी सरकारी मुलाजिम (Government Officers) रिश्वत लेने से बाज नही आ रहे हैं। सोमवार को दमोह (Damoh) में जनपद पंचायत (District Panchayat) का सब इंजीनियर (Sub Engineer) पचास हजार (50 thousand) की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। सागर लोकायुक्त की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें…Rewa : EOW की बड़ी कार्रवाई, GST सुपरिटेंडेंट 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

पहले ले चुका था दस हजार
आपको बता दें जनपद दमोह के तहत आने वाली बालाकोट पंचायत में गौ शाला(Cowshed) निर्माण सहित कुछ और योजना के बिल सब इंजीनियर जी डी अहिरवाल के पास पेंडिंग पड़े थे। बालाकोट की सरपंच मूंगा बाई के बेटे लीलेन्द्र लोधी लगातार बिल पास कराने की कोशिश कर रहे थे। सब इंजीनियर ने बिल के तीन प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग रखी। लीलेंद्र लोधी इसके पहले दस हजार रुपये दे चुके थे। सब इंजीनियर द्वारा और रिश्वत की मांग करने पर उन्होंने सागर लोकायुक्त पुलिस (Sagar Lokayukta Police) में शिकायत की। फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत की बाकी राशि पचास हजार रुपये लेकर लीलेन्द्र को जनपद भेजा। जैसे ही फरियादी ने रिश्वत की रकम आरोपी सब इंजीनियर को दी, तभी टीम ने उसे रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur