MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

सादगी से मनाया जाएगा दुर्गापूजन समारोह, प्रशासन ने की तैयारी

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
सादगी से मनाया जाएगा दुर्गापूजन समारोह, प्रशासन ने की तैयारी

दमोह, गणेश अग्रवाल। आने वाले दिनों में नवरात्र के त्यौहार में इस बार पहले जैसी रौनक नहीं रहेगी। इसको लेकर सरकार ने गाइड लाइन जारी की है जिसके बाद सरकार के आदेश को पूरा कराने प्रशासन ने कमर कस ली है।

दमोह में सरकार की गाइड लाइन को लेकर शनिवार शाम कोतवाली में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के टेंट व्यवसाइयों के साथ अधिकारियों ने बैठक की। बैठक में साफ निर्देश दिए गए हैं कि दुर्गा पूजन पूरी सादगी के साथ होगा और दस बाय दस का पूजा पंडाल लगाया जाएगा। डीजे के शोर पर भी पाबंदी रहेगी, सीमित आवाज वाले साउंड बॉक्स ही लगाए जाएंगे। लोगों की सीमित संख्या के साथ दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई भी सिर्फ छह फीट ही रखी जायेगी। बैठक के दौरान मौजूद लोगों ने सरकार की इस गाइडलाइन पर विरोध भी जाहिर किया, वहीं अफसर कह रहे हैं की उन्हें सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कराना है और निर्देशों के अनुसार की कार्रवाई होगी।