Damoh -Woman Constable Suicide : मध्यप्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी, घटना सोमवार की है, महिला आरक्षक ज्योति की दो साल पहले ही शादी हुई थी और करीबन 10 दिन पहले ही उसके डेढ़ माह के बेटे की मौत हो गई थी, इसी के बाद से ज्योति डिप्रेशन में थी, हालांकि घरवाले उसे अकेला नहीं छोड़ते थे लेकिन सोमवार रात उसे जैसे ही मौका लगा उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। महिला आरक्षक का पति SAF में है, जो इस समय सागर में पदस्थ है।
फोन न उठाने से हुई आशंका
महिला आरक्षक ज्योति चढ़ार के आसपास सरकारी क्वार्टर में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने बताया ज्योति वर्तमान में नोहटा थाने में पदस्थ थी, जहां से सोमवार को एक केस डायरी लेकर वह दमोह आई थी और उसने यहां आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से कुछ देर पहले ही ज्योति खाना खाकर लौटी थी, ज्योति को उसके परिजन फोन लगा रहे थे लेकिन जब देर तक उसका फोन रिसीव नहीं हुआ तो उसकी बहन उसके सरकारी क्वाटर पहुंची जहां ज्योति फंदे से लटकी हुई थी। आसपास के लोगों की मदद से ज्योति को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।