दमोह,गणेश अग्रवाल। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर करीब आधा दर्जन लोगों ने एक शिकायती आवेदन देकर उनके साथ डायल हंड्रेड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायत की है। इन लोगों का कहना था कि डायल हंड्रेड में काम दिलाने के नाम पर उन लोगों से पैसे लिए गए, लेकिन कुछ दिन काम कराने के बाद बाहर निकाल दिया गया।
दरअसल, दमोह जिला मुख्यालय अंतर्गत विभिन्न वार्डों में रहने वाले कुछ लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक शिकायत की है। शिकायत में दमोह के ही रहने वाले नकुल सोनी एवं जितेंद्र राजपूत पर डायल हंड्रेड में नौकरी दिलाने के नाम पर एक 1-1 लाख रुपए की ठगी किए जाने की शिकायत की है।
इन लोगों का कहना है कि इन ठग लोगों ने जो उनकी पहचान के हैं, डायल हंड्रेड में नौकरी दिलाने के नाम पर जहां पैसे लिए और नौकरी दी। कुछ दिन बाद बिना कारण के निलंबित कर दिया गया और बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। साथ ही इसका कारण पूछने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। इन लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।