Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिला से आए-दिन चोरी, डकैती जैसी खबरें सामने आती रहती है। इससे इलाके में दहशत का माहौल रहता है, तो वहीं नशे का व्यापार भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। यह युवाओं के आने वाले भविष्य को दीमक की तरह चाट रहा है। इसके खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा तरह-तरह के अभियान भी चलाए जाते हैं, ताकि जितनी जल्दी हो सके ऐसी वारदातों पर रोक लगाई जा सके। इसी कड़ी में पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने नशा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर द्वारा अभियान चलाया गया।
हिंडोरिया का मामला
दरअसल, मामला हिंडोरिया थाना क्षेत्र का है। जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि देर रात गांजा लेकर 2 आरोपी इलाके से निकलने वाले हैं। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और मौके पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक पर सवार दो लोगों की तलाशी ली गई और 3 किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया।
FIR दर्ज
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांजा उड़ीसा से मंगाया गया था। यह कारोबार उनके द्वारा काफी लंबे समय से किया जा रहा था। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है। इस दौरान थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक मलखान सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक चौबे सहित थाना हिंडोरिया और सागर नाक चौकी के स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
दमोह, दिनेश अग्रवाल