दमोह में मानवीयता की मौत, आयोग ने सीएमएचओ दमोह को किया नोटिस जारी

Published on -

दमोह, डेस्क रिपोर्ट। जिला अस्पताल दमोह में भर्ती एक कैंसर पीड़ित मरीज ने बीते गुरूवार को सिविल सर्जन आफिस के सामने दम तोड़ दिया। शोभानगर निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव काफी देर तक जमीन पर पड़ा रहा और आवारा मवेशी शव से खिलवाड़ करते नजर आये।

MPPSC : उम्मीदवारों को लगा बड़ा झटका, स्थगित हुई परीक्षा, जल्द होगी नई तिथि की घोषणा

कर्मचारियों ने बताया कि पीड़ित के परिवार के लोग भर्ती करने के बाद नजर नही आये। उसके इलाज में लापरवाही बरती गई और देखरेख भी नही हुई। सिविल सर्जन ने बताया कि वह व्यक्ति 27 अक्टूबर 2021 को वार्ड से बाहर आ गया था। वह वार्ड में भर्ती नही हो रहा था, इसलिए पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन इसके बाद भी वह भर्ती नही हुआ। उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News