Damoh News : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर दमोह को एक बड़ी सौगात मिली है जब झारखंड के राज्यपाल रमेश बेस और केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने शहर के सागर नाका स्थिति पार्क में सरदार पटेल की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया।
जनसामान्य के लिए किया लोकार्पित
प्रदेश सरकार के सहयोग से यहाँ बनाये गए भव्य पार्क में जिले की कुर्मी क्षत्रिय समाज ने सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की है। राज्यपाल रमेश बैस ने प्रतिमा के अनावरण के साथ पार्क को भी जनसामान्य के लिए लोकार्पित किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए राजयपाल बैस ने देश के अमर सैनानियों को याद करते हुए कहा की देश में महापुरुषों का स्थान देव तुल्य है और आने वाली पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेना चाहिए।
आज का दिन बना ऐतिहासिक दिन
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा की इलाके में लम्बे समय से सरदार पटेल की प्रतिमा लगाये जाने की मांग हो रही थी और आज का दिन ऐतिहासिक दिन बन गया है।
दमोह से आशीष कुमार जैन की रिपोर्ट