दमोह,गणेश अग्रवाल। जिला आशा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित आठ दिवसीय आशा प्रारंभिक (इंडक्शन) मॉड्यूल प्रशिक्षण के पांचवे दिन भोपाल से एनएचएम आशा के डिप्टी डायरेक्टर डॉ एस साकल्ले द्वारा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण गतिविधियों का जायजा लिया तथा प्रशिक्षण ले रहीं आशाओं से चर्चा कर समस्त गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया।
डीसीएम ऋषि राज ने जिले में आशाओं के प्रशिक्षण एवं उन्हें मिल रही प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी। राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 6 ब्लॉक से आईं 20 नवीन चयनित आशाएं शासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं प्रतिदिन प्रशिक्षण के पूर्व उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में एनएचएम के उद्देश्यों के तहत मातृ मृत्यु दर को कम करने, शिशु मृत्यु दर को कम करने एवं सकल प्रजनन दर को कम करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।